● इंदौर ●
● दिनांक 10 अगस्त 2019 ●
● सूचिबद्ध बदमाश 1 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ पुलिस खजराना की गिरफ्त में। ●
● बदमाश के विरुद्ध पूर्व से 02 दर्जन से अधिक विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध। ●
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर शहर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा शहर में बढ़ते अपराधों की रोकधाम व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी जोन 2 श्री शैलेंद्र सिंह चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना श्री एस.के.एस तोमर के मार्गदर्शन में थाना खजराना द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ क्षेत्र के सूचिबद्ध बदमाश को गिरफ्त में लिया।
दिनांक 09.08.19 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र का सूचिबद्ध बदमाश शादाब उर्फ लंगड़ा गांजा की तस्करी करने खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर तत्काल टीम गठित की गई तथा टीम द्वारा मुखबिर बताये अनुसार उक्त स्थान से बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी विधिवत तलाशी लेते बदमाश के पास से एक किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 20,000 ₹ जप्त किया ।
उक्त पर से आरोपी सादाब उर्फ लंगड़ा पिता कदीर खान उम्र 34 साल निवासी 16,तंजीम नगर खजराना इंदौर के विरुद्ध धारा 8/20 ndps act के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है , जिससे गांजा के सौदागरों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी थाना खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक रामकुमार रघुवंशी,psi संजय विश्नोई,आरक्षक संजय मालाकार, आरक्षक पंकज जाधव व आरक्षक राजू सिंह बघेल का सराहनीय योगदान रहा।