थाना प्रभारी विनोद दीक्षित का जोरदार स्वागत

इंदौर। चंदननगर के नवनियुक्त थाना प्रभारी विनोद दीक्षित का क्षेत्रवासियों व समाजसेवियों ने जोरदार स्वागत किया और चार्ज संभालने के लिए बहुत बहुत बधाईयां दीं। विनोद दीक्षित पूर्व में भी थाना चंदननगर का चार्ज संभाल चुके हैं|बाणगंगा, आजादनगर, धार और परदेशीपुरा से चंदननगर का कार्यभार व जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। विनोद दीक्षित ने कार्यभार संभालते ही क्षेत्र में अपनी टीम के साथ पैदल मार्च निकाला ओर गुण्डे बदमाशों को सख्त चेतावनी देते हुए जोरदार स्वागत उनसे बाण्ड भी भरवाए गयेरोल काल के समय पूरे स्टाफ को क्षेत्र के गुण्डों से अवगत भी कराया। ताकि सभी पुलिसकर्मी गुण्डों की पहचान कर सके___ विनोद दीक्षित ने पहले भी कई गुण्डों का जुलूस निकालकर क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाई। क्षेत्र में विनोद दीक्षित जैसे दबंग थाना प्रभारी की आवश्यकता थी, जो पूरी हो गईथाना प्रभारी विनोद दीक्षित का स्वागत करते हुए सादिक खान, पत्रकार अरसद खान, डा. अकबर अली, मुदस्सर नागोरी, जाकिर खान, मेहबूब खान, जाकिर खान साहब, आदि थे|