इंदौर/धार। धरमपुरी-खलघाट के बीच भीषण सड़क हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 8 यात्री गंभीर घायल हैं हादसा उस समय हुआ जब धरमपुरी के पास बस की कमानी का ठिहा टूट गया और बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर के कई जानकारी के मुताबिक, बस मनावर से इंदौर आ रही थीदोपहर करीब 12 बजे धरमपुरी के पास अचानक बस की कमानी का ठिहा टूट गया। बस अनियत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराई। ड्राइवर ने बस को नियत्रित करने की कोशिश की, लेकिन सडक पर फिसलन के चलते बस फिर से करीब 50 मीटर दूर दूसरे पेड़ से जा टकराई। बस के दूसरी बार टकराने से पिछला हिस्सा टटकर अलग हो गयाइससे पीछे बैठे यात्री हवा में उछलकर दर जा गिरे। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 यात्री गंभीर घायल हैं। इन्हें तत्काल धरमपुरी अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मृतकों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया बताया जा रहा है कि बस में करीब 60 यात्री सवार थे |
बस के टूटते ही हवा में दूर जा गिरे यात्री।
हादसे में तीन की मौत
हादसे में परवेज पिता फिरोज (35) निवासी धरमपुरी, राजकुमार पिता हरिराम (45) निवासी वर्धना मनावर, मंजूर पिता सलाउद्दीन निवासी तिलक मार्ग रही मौत हो गई। जबकि कमल मोनूबाई और उनका बेटा कार्तिक निवासी धरमपुरी, अमजद निवासी इंदौर, आनंद निवासी धरमपुरी, संगीता पति बबलू, नवल पिता रामसिंह निवासी शासपी और बस कंडक्टर जाबिर निवासी मनावर गंभीर रूप से घायल हैं|